15 Oct 2025 

दीपावली पर इन चीजों के दान से आती हैं खुशियां

दीपावली का त्योहार बेहद करीब है. ऐसे में दीपावली के समय पर दान देना भी बेहद शुभ माना जाता है. तो चलिए बताते हैं कि इस मौके पर क्या दान करना चाहिए.

अन्न का दान 

अन्न का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.

कपड़ों का दान 

दीपावली के मौके पर कपड़ों का दान भी बेहद शुभ माना जाता है. इस दौरान किसी गरीब को जरूर कपड़े दान करें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

घी का दान 

अगर घर में साकारात्मक ऊर्जा का वास चाहते हैं तो दीपावली के मौके पर घी का दान करना बेहद अच्छा माना जाता है.

झाड़ू का दान 

दीपावली के समय गरीबोंं को झाड़ू का दान करने से आपके घर की लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है.