16 Oct 2025
Back Blouse से अपनी साड़ी को बनाए पहले से भी ज्यादा खास, वेडिंग फंक्शन से लेकर त्योहार में उड़ाएंगी गर्दा.
डोरी डिटेलिंग
डीप यू शेप ब्लाउज़ बैक आपके साड़ी को ग्लैमरस बना देगा. स्लीक डोरी के साथ वैसे भी इस तरह के ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं.
नेट बैक
जब आप नेट बैक कढ़ाई वाला ब्लाउज डिज़ाइन पहनेंगी, तो नज़र तो लगेगी ही! करवा चौथ के लिए इस तरह का लुक परफेक्ट रहता है. ये आपको एलिगेंस और सेंशुअलिटी का परफेक्ट कॉम्बो देगा.
बैकलेस कट
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए आप करवा चौथ के लिए बैकलेस ब्लाउज भी तैयार करवा सकती हैं. इस डिज़ाइन में बैक पूरा ओपन होता है और कट बटरफ्लाई शेप में दिया जाता है.
पर्ल डिजाइन
बैक कट के साथ मोतियों का काम काफी अच्छा लगता है. अगर आपको भी त्योहार के लिए ऑन पॉइंट रॉयल लुक चाहिए, तो अपनी करवा चौथ की साड़ी के इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें.
बैक बटन
ब्लाउज़ के पीछे खूबसूरत बटन पैनल, एक मिनिमल लेकिन हाई-फैशन स्टेटमेंट एड करता है. इसे बनारसी या जरी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पहनेंगी तो मॉडर्न और ट्रेडिशन वाला कॉम्बिनेशन मिलेगा.
क्रिस-क्रॉस
जरा हटके लुक के लिए आप क्रॉस बैक स्ट्रैप्स और लूप्स वाला ब्लाउज डिज़ाइन भी ट्राई कर सकती हैं. अगर आप कुछ यूनीक ट्राई करना चाहती हैं, तो ये स्टाइल फेस्टिव सीडन में काफी ट्रेंडिंग है.