18 Oct 2025 

दीपावली के मौके पर इन जगहों पर जरूर लगाएं दीए

20 अक्टूबर को दीपावली का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर हर ओर दीए जलाए जाते हैं, लेकिन घर के कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां दीए जलाना बेहद अहम माना जाता है.

घर के इन हिस्सों में दीया जलाने से घर में साकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

मुख्य द्वार 

दीपावली के मौके पर आपको मुख्य द्वार पर दीपक चलाना चाहिए. इससे घर में साकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

घर के आंगन 

घर के आंगन में दीए जलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिन में परिणाम दिखने लगेंगे.

तुलसी के पास 

धन के आगमन के लिए घर में मौजूद तुलसी के पौधए के पास दीया जलाना चाहिए. ऐसा करने से आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

किचन 

दीपावली के दिन किचन में दीया जलाने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. उनके प्रसन्न होनो से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.