19 Oct 2025
इस भाई दूज पर ट्रेडिशनल स्टाइल को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए आप भी फर्शी सलवार सूट पहन सकती हैं. यहां आप डिजाइन देख सकती हैं.
क्लासिक गोल्डन
भाई दूज जैसे त्योहार पर गोल्डन टोन वाला फर्शी सूट काफी एलीगेंट लुक देगा. बनारसी सिल्क या टिशू फैब्रिक में बना गोल्डन जरी वर्क वाला फर्शी सूट रॉयल वाइब्स देगा.
पेस्टल
अगर आप लाइट कलर्स पसंद करती हैं, तो पाउडर ब्लू या मिंट ग्रीन कलर का फर्शी सलवार सूट ट्राई करें. ये फंक्शन के लिए बेस्ट लुक है.
वेलवेट
त्योहार पर अगर आप पर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो रिच वेलवेट फर्शी सूट बढ़िया ऑप्शन है. मैरून, रॉयल ब्लू, पिंक या एमराल्ड ग्रीन कलर्स में वेलवेट कुर्ती के साथ हैवी बॉर्डर वाली फर्शी सलवार पहनें.
फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी
फ्लोरल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. इस फेस्टिव सीज़न फर्शी सलवार में फ्लोरल पैटर्न ट्रेंड में हैं.
इंडो-वेस्टर्न
मॉडर्न टच पसंद करने वाली लड़कियों के लिए इंडो-वेस्टर्न फर्शी सूट ट्राई किया जा सकता है.