कार्यक्रम और फेस्टिव सीजन में दिखें स्टाइलिश, यहां पर ट्रेंडिंग ऑप्शन देखकर पाए नया आइडिया.
21 Oct 2025
हर फेस्टिव सीज़न बनारसी सिल्क साड़ी का अपना ही जलवा रहता है. गोल्डन ज़री वर्क और रिच फैब्रिक इन साड़ियों को हर त्योहार और सेलिब्रेशन के लिए क्लासिक चॉइस बनाता है.
बनारसी साड़ी
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. ये साड़ी लाइटवेट होती है.
ऑर्गेंजा साड़ी
कियारा आडवाणी से लेकर दीपिका पादुकोण तक, सीक्विन साड़ी इस वक्त बॉलीवुड हसीनाओं की फेवरेट बनी हुई हैं. शिमरी ब्लाउज़ और हाइलाइटर टच के साथ ये साड़ी आपको रात की पार्टी में बेस्ट दिखाएगी.
सीक्विन साड़ी
अगर आप लखनऊ का ट्रेडिशनल शाही अंदाज़ अपनाना चाहती हैं, तो चिकनकारी साड़ी आपके लिए ही है. लाइट जॉर्जेट फैब्रिक और कढ़ाई इसे डेलिकेट और क्लासी बनाती है.
चिकनकारी साड़ी
हैंडवोवन पटोला साड़ी रंग, भी त्योहार के लिए बढ़िया ऑप्शन है. अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में कुछ एक्सक्लूसिव पहनना चाहती हैं, तो पटोला साड़ी एक परफेक्ट इन्वेस्टमेंट है जिसे आप हर खास मौके पर फ्लॉन्ट कर सकती है.
पटोला साड़ी
अगर आप चाहती हैं कि साड़ी पहनना ईजी और स्टाइलिश दोनों हो, तो प्री-स्टिच्ड साड़ी ट्राई करके देखें. ये साड़ियां मॉडर्न लुक देती हैं.
रेडी-टू-ड्रेप