24 Oct 2025

मार्केट में ट्रेंड करने वाले इन सूट को आप भी एक बार जरूर ट्राय, लोगों भी बोलेंगे एक्ट्रेस की तरह लग रही हो.

सिंदूरी लाल

लाल रंग करवा चौथ का एवरग्रीन हीरो है. सिंदूरी रेड शेड का कुर्ता सेट न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक के लिए ही नहीं, बल्कि चेहरे की रौनक भी बढ़ा देता है.

रॉयल ब्लू

रॉयल ब्लू शेड इस फेस्टिव सीजन में खास ट्रेंड कर रहा है. गोल्डन या सिल्वर ज़री वर्क के साथ ब्लू कुर्ता सेट शानदार लगता है.

पिस्ता ग्रीन

पिस्ता ग्रीन लाइट और रिफ्रेशिंग कलर है. ये खासतौर पर शाम की पूजा के टाइम और ज्यादा खूबसूरत दिखता है.

मैजेंटा पिंक

गुलाबी कलर का गहरा रूप यानी मैजेंटा पिंक, त्योहारों पर फैशन-लवर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस शेड में कुर्ता सेट पहनकर आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा.

शिमरी गोल्ड

गोल्डन कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. शिमरी गोल्ड शेड का कुर्ता सेट चांदनी रात में आपको ब्राइट और डिवाइन लुक देगा.

पीच ऑरेंज

अगर आप करवा चौथ पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो पीच ऑरेंज कलर आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. ये रंग सिंपल होते हुए भी काफी एलिगेंट लुक देता है.