26 Oct 2025

वेडिंग सीजन में सिंपल साड़ी को करें बाय, खरीदें ये सॉफ्ट कलर्स की एलिगेंट साड़ियां.

लाइट पिंक कलर

लाइट पिंक कलर की यह साड़ी हर स्किन टोन पर बहुत ही प्यारी लगती हैं. शादियों में पहनने के लिए पिंक कलर की मोतियों की कढ़ाई वाली साड़ियां बेस्ट रहेंगी.

लाइट ब्लू कलर

साड़ी के लिए लाइट ब्लू कलर भी बहुत प्यारा लगता है. आप चाहें तो इसमें सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी ले सकती हैं या फिर कढ़ाई वाली भरी हुई साड़ी, दोनों ही शादी में पहनने के लिए बेस्ट है.

लैवेंडर कलर की साड़ी

लैवेंडर कलर आजकल बहुत ट्रेंड में है. इस कलर की हल्की कढ़ाई वाली साड़ी बहुत ही सुंदर और प्यारी लगती है. इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वैलरी ही अच्छी लगेगी.

ग्रे कलर की साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी बहुत सिंपल और एलिगेंट लगती है. आपको ग्रे कलर में कई तरह डिजाइन मिल जाएंगे. ग्रे कलर साड़ी को आप फॉर्मल इवेंट पर पहन सकते हैं.

क्रीम कलर की साड़ी

क्रीम कलर की साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट है. क्रीम कलर में साउथ इंडियन साड़ी भी शादियों में बहुत सुंदर लगेगी. आजकल बॉलिवुड एक्ट्रेस ये कलर बहुत पहन रही हैं.