30 Oct,2025
31 अक्तूबर को दिल्ली समेत कई जगहों पर हैलोवीन पार्टी की जाती हैं. अगर आप भी इस पार्टी में सबसे हटकर लगना चाहती हैं, तो आप ये लुक्स जरूर ट्राई करें.
ये कंकाल वाला कॉस्ट्यूम आपकी ओर सभी का ध्यान खींचेगा.
ये काली और सफेद धारी वाली ड्रेस के साथ हरे बाल आपको पूरी पार्टी में सबसे हटके दिखाएंगे.
एनाबेल डॉल तो हमेशा ही डरावनी लगती है. आप कम मेहनत में ये कॉस्ट्यूम तैयार कर सकते हैं
एक डरावना पाइरेट कॉस्ट्यूम हैलोवीन पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है.
सफेद पट्टी वाली ममी ड्रेस ग्लैमरस और असली लगती है.
वैम्पायर वाली हैलोवीन पार्टी ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकती.
टांको वाला मेकअप बहुत क्रिएटिव और अट्रैक्टिव लगेगा.
आधे चेहरे पर कंकाल वाला मेकअप भी सबसे हटके है.