30 Oct 2025
एक्ट्रेस Jannat Zubair को कौन नहीं जानता है. अपनी अदाकारी के साथ-साथ उन्होंने अपने लुक्स से भी लोगों का दिल जीता है. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके साड़ी के कलेक्शन लेकर आए हैं.
सिल्क साड़ी
Jannat इस सिल्क की साड़ी में बहुत ही रॉयल लग रही हैं. आप इस तरह की साड़ी आप हर तरह के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
सिंपल साड़ी
येलो कलर की इस सिंपल सी साड़ी में Jannat Zubair का बेहद ही ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. छोटे ओकेजन के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट हैं.
मिरर वर्क
बेज कलर की इस साड़ी पर मिरर वर्क कमाल का लग रहा है. बैचलर हो या दोस्त की इंगेजमेंट यह साड़ी कमाल की लगेगी.
डिजाइनर साड़ी
अगर आप किसी त्योहार के लिए रेड़ी हो रही हैं तो डिजाइनर साड़ूूी काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में आप Jannat के इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.
हैवी बॉर्डर साड़ी
ग्रीन कलर की यह साड़ी दिखने में जितनी प्यारी लग रही है पहनने में और भी ज्यादा क्लासी लगेगी. आप इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.
कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी हमेशा ही ट्रेंड में बनी रहती है. इससे पहनना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है लेकिन दिखने में यह बहुत ग्लैमरस लगते हैं.
चिकनकारी साड़ी
एक्ट्रेस Jannat Zubair ने व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी को स्टाइल किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों में जुड़ा बनाया है.
फ्लोलर प्रिंट साड़ी
फ्लोलर प्रिंट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. आप इस तरह की साड़ी को हर मौके पर कैरी कर सकती हैं.