30 Oct 2025
फैंसी कपड़ों के साथ ट्राई करें ग्लिटर वाला नेल आर्ट, मार्केट में करवाने जा रही हो तो एक बार देखें ये ट्रेंडी डिज़ाइन्स.
गोल्डन ग्लिट्ज
ओम्ब्रे लुक अभी भी सबसे हॉट ट्रेंड्स में से एक है. बेस पर न्यूड या क्रीमी शेड और नेल टिप्स पर गोल्ड ग्लिटर का ये कॉम्बिनेशन हमेशा कमाल लगता है. ये डिज़ाइन एलीगेंट भी है और फेस्टिव वाइब्स भी देता है.
सिल्वर ग्लिटर
क्लासिक फ्रेंच नेल्स को ग्लिटरी ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्वर शिमरी नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. इससे आपको स्मार्ट और क्लीन लुक मिलेगा.
रोज़ पिंक शाइन नेल्स
अगर आपको क्यूट और गर्ली स्टाइल पसंद है, तो रोज़ पिंक ग्लिटरी नेल्स परफेक्ट रहेंगे. डेट नाइट हो या ब्रंच आउटिंग, ये डिज़ाइन आपको बहुत ही सॉफ्ट और स्टाइलिश फील देगा.
रेड एंड ग्लिटर
रेड नेल्स खुद में एक स्टेटमेंट हैं, लेकिन जब उन पर ग्लिटर स्ट्रोक्स या डॉट्स लगते हैं तो, ये पार्टी मोड में आ जाते हैं. इस तरह का नेल आर्ट शादी और नाइट इवेंट्स के लिए बेस्ट रहता है.
रॉयल ब्लू स्पार्कल
डार्क ब्लू नेल पेंट पर कॉन्ट्रास्ट या मैचिंग ब्लू ग्लिटर काफी ग्लैमरस दिखता है. ये लुक सर्दियों के फंक्शन्स के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है.
कॉन्फेटी ग्लिटर
कलरफुल ग्लिटर मिक्स से बने कॉन्फेटी नेल्स किसी भी लुक को इंस्टेंट कूल और यंग वाइब दे सकते हैं. इसके लिए नेल्स पर बस ट्रांसपेरेंट बेस और ऊपर मल्टी-कलर ग्लिटर लगाने की जरूरत पड़ती है.