31 Oct 2025

इस वेडिंग सीजन डीवा अदिति राव से लें फैशन टिप्स

अदिति राव हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। फैशन डीवा अदिति से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने स्टाइल को एन्हांस कर सकती हैं.

व्हाइट अनारकली

शादी के सीजन में व्हाइट अनारकली एक अच्छा आइडिया है. अनारकली पर गोल्डन कढ़ाई का काम किया गया है.

कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी

व्हाइट ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी बहुत ही सुंदर लगेगी और आपके पूरे लुक को और भी ज्यादा निखारेगी. आप चाहें तो इसके साथ पिंक, रेड या मरून दुपट्टा ले सकते हैं.

पिंक लहंगा

शादी हो और कोई लहंगा न पहने, यह तो हो नहीं सकता. अगर आप दूल्हा या दुल्हन की खास हैं, तो आपको लहंगा जरूर पहनना चाहिए.

रॉयल लुक

अदिति राव का यह पिंक लहंगा शादी के लिए बिल्कुल बेस्ट है. इसके साथ लाइट ब्लू दुपट्टा रॉयल लुक दे रहा है.

ब्लैक अनारकली

ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता. ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बीनेशन हमेशा ही आई-कैची लगता है.

सुंदर 

अदिति का यह ब्लैक अनारकली शादी में शाइन करने के लिए बहुत ही सुंदर है. इस ड्रेस में भी गोल्डन झुमका इसका लुक और इनहांस कर रहा है.

शाइनिंग शरारा सूट

शादियों के लिए शरारा सूट बेहद ही खास आउटफिट है, जूरूरत है तो बस इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने की. अदिति राव का ये लुक बहुत ही रिच लुक दे रहा है.

शाइनिंग शरारा

इस सूट की बाजुओं पर मोटी कढ़ाई का बॉर्डर है और इसका शाइनिंग शरारा इसे बहुत ग्लैमरस बना रहा है. इस ड्रेस के साथ आप भारी झुमके जूरूर पहनें.