06 Nov 2025

अगर कुछ समय बाद बनने वाली हैं दुल्हन, तो लगाए ये खूबसूरत मेहंदी, ससुराल में नंद-भाभी भी करेंगी तारीफ.

मोर वाला डिजाइन

यह मोर वाला मेहंदी डिजाइन बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लग रहा है. मोर को शुभ माना जाता है, इसलिए आप इसे अपनी मेहंदी पर जरूर बनवाएं.

दूल्हा-दल्हन वाला डिजाइन

दुल्हन के भरे हाथ बहुत ही सुंदर लगते हैं. अगर आपको मेहंदी को क्रिएटिव बनाना है तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें बहुत ही खूबसूरती से दूल्हा-दुल्हन को बनाया गया है.

सिंपल मेहंदी

इस डिजाइन में भी आपको दूल्हा-दुल्हन का बहुत प्यारा डिजाइन मिलेगा. दुल्हा-दुल्हन बनाना हर मेहंदी आर्टिस्ट को नहीं आता, इसलिए आप शादी पर मेहंदी लागने से पहले ही उससे एक बार सिंपल मेहंदी लगाकर जरूर देखें.

कमल के फूल का डिजाइन

यह कमल के फूल वाला डिजाइन दुल्हन के हाथों पर बहुत सुंदर लगेगा. यह मेहंदी डिजाइन काफी हटके है. कमल का फूल भी शुभ माना जाता है और यह आजकल ट्रंड में है.

मंडप वाला डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन भी दुल्हन के हाथों पर बहुत सुंदर लगेगा. इसमें मंडप और गठबंधन का डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. जलती हुई आग को बहुत खूबसूरती से बनाया गया है.