8 November, 2025

दोस्तों और डॉगी के साथ खुशी कपूर ने मनाया 25वां बर्थडे, देखें तस्वीरें

25वां जन्मदिन

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मनाया है.

पोस्ट की तस्वीरें

खुशी ने 5 नवंबर को अपने दोस्तों और डॉगी के साथ अपना बर्थडे बनाया. उन्होंने अपने बर्थडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

शनाया भी थी मौजूद

दोस्तों के साथ-साथ पार्टी में खुशी की कजन और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी मौजूद रहीं.

पिंक नाइट ड्रेस

खुशी ने घर पर नाइट ड्रेस में ही बर्थडे मनाया, जो काफी क्यूट आइडिया है.

खुशी का पपी

बर्थडे पोस्ट में उनका प्यारा पपी भी देखने को मिला. एक बलून पर भी पपीज की क्यूट तस्वीरें दिखी.

25🤍

बर्थडे पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-25🤍, खुश और शानदार महसूस कर रही हूं.

KK 25

पोस्ट में उन्होंने अपने बर्थडे कार्ड की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें लिखा है- KK 25 ( KK- Khushi Kapoor)

वर्थडे विश

इंस्टाग्राम बर्थडे पोस्ट में तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी और सुहाना खान जैसे सितारों ने खुशी को बर्थडे विश किया.