9 November, 2025

एथनिक ड्रेस पर ट्राई करें ये बैंगल पेयरिंग डिजाइन, कांच और मेटल देंगे Aesthetic Look

आप सिल्वर कलर के मेटल के कड़े के साथ चूड़ियों को पेयर कर सकती हैं.

लाल चूड़ियां

इस तरह का पेयरिंग डिजाइन काफी सुंदर और सिंपल है. इसके साथ भी मेहंदी या आल्ता बहुत ही प्यारा लगेगा.

लाल चूड़ियां

यह घुंघरू वाले कड़े भी आपकी एथनिक ड्रेस पर बहुत सूट करेंगे. इसके घुंघरू आपको हटकर दिखाएंगे.

घुंघरू वाले कड़े

यह मल्टीकलर चूड़ियों का पेयर बहुत ही सुंदर लग रहा है. यह मल्टीकलर चूड़ियों का सेट किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.

मल्टीकलर चूड़ियां

अगर आपको कोई भी डिजाइन समझ नहीं आता तो आप यह मल्टीकलर चूड़ियों का सेट किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं

मल्टीकलर चूड़ियां

.

यह घुंघरू वाले कड़े भी आपकी एथनिक ड्रेस पर बहुत सूट करेंगे. ब्लैक कलर की चूड़ियों के साथ यह बहुत अच्छे लग रहे हैं

ब्लैक कांच की चूड़ियां

इस तरह का पेयरिंग डिजाइन काफी सुंदर और सिंपल है. इसके साथ भी मेहंदी या आल्ता बहुत ही प्यारा लगेगा.

पिंक कांच की चूड़ियां