11 November, 2025

सफेद रंग का था दिल्ली का लाल किला, ऐसे बदला गया रंग

लाल किला

दिल्ली का लाल किला एक ऐतिहासिक किला है. आज हम आपको इससे जुड़ा एक रोचक तथ्य बताएंगे.

सफेद किला

बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली का लाल किला पहले सफेद रंग था. जी हां, इसका मूल रंग सफेद था.

शाहजहां ने बनवाया

मुगल सम्राट शाहजहां ने 1638 में इसे संगमरमर और सफेद चूने से बनवाया था.

मरम्मत करवाई गई

समय के साथ यह किला कमजोर होने लगा, तब 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने इसकी मरम्मत करवाई.

लाल बलुआ पत्थर

मरम्मत के दौरान ही किले की दीवारों को लाल बलुआ पत्थर से रंगवा दिया गया, क्योंकि यह मजबूत और प्रचलित था.

ऐसे बदला रंग

इस तरह सफेद रंग का दिखने वाला किला 'लाल किला' कहलाया. आज लाल किला भारत का गौरव और पहचान बन चुका है.

कहां है लाल किला

देश के प्रधानमंत्री हर साल 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं. लाल किला दिल्ली के पुरानी दिल्ली क्षेत्र में स्थित है.