14 Nov 2025

सिंपल ब्लाउज को करें विदा, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश डिजाइन!

राजस्थानी डोरी नेक डिजाइन

यह राजस्थानी डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है और यह बहुत सुंदर भी है. इसके गले की डोरी इसे और भी खास बनाती है. नई दुल्हनोंं पर यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा.

डीप वी नेक डिजाइन

ये डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत सिंपल और क्लासी लग रहा है. अगर आपको ज्यादा कटिंग वाले ब्लाउज नहीं पसंद तो आप ऐसे ब्लाउज भी बनवा सकती हैं.

डबल लेयर ब्लाउज

यह डबल लेयर वाला ब्लाउड डिजाइ बहुत ही बोल्ड और हटकर लग रहा है. ऐसा डिजाइन आपको किसी और के पास नहीं मिलेगा. आप अपने टेलर से कहकर ऐसा एक ब्लाउज तो जरूर बनवाएं.

कोर्सेट ब्लाउज

अगर आप किसी इवेंट में क्लासी और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आप अपनी साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं.

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन

इस ब्लाउज डिजाइन को स्वीटहार्ट नेक डिजाइन कहते हैं. यह बहुत ही प्यारा और क्लासी है. आप इसे किसी भी साड़ी के ब्लाउज के साथ बनवा सकती हैं. यह आपको बहुत रॉयल लुक देगा.