16 Nov 2025
वेडिंग फंक्शन में छा जाएंगे ये बनारसी साड़ी के डिजाइन्स, एक बार जरूर दौड़ाएं नजरें.
ज़री वर्क ब्लाउज
अगर आप अपनी बनारसी साड़ी के ट्रेडिशनल चार्म को बरकरार रखना चाहती हैं, तो ज़री वर्क वाला ब्लाउज़ परफेक्ट रहेगा. गोल्डन या सिल्वर वर्क वाले ये ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ बहुत बढ़िया लगेंगे.
डीप बैक ब्लाउज़
ब्लाउज के बैक पर डीप कट और कलरफुल टसल्स आपके लुक में ग्लैमर जोड़ देंगे. अगर आप यंग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइन आपको ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट दोनों लुक देगा.
हाई नेक ब्लाउज़
एम्ब्रॉयडरी या नेट डिटेलिंग वाले हाई नेक ब्लाउज़ आपको क्वीन जैसा लुक देंगे. इन्हें आप अपनी गोल्डन या मैरून कलर की बनारसी साड़ियों के साथ पेयर करें और हर फंक्शन में छा जाएं.
शीयर स्लीव ब्लाउज़
नेट या ऑर्गेंज़ा स्लीव्स वाला ब्लाउज़ आपकी बनारसी साड़ी को एलिगेंट और फेमिनिन अपील देगा. इस तरह का लुक उन लड़कियों के लिए है जो ट्रेडिशनल में मॉडर्न फ्यूज़न का कॉम्बिनेशन पसंद करती हैं.
मिरर वर्क ब्लाउज़
अगर आप अपने आउटफिट में थोड़ी और शाइन एड करना चाहती हैं, तो मिरर वर्क ब्लाउज़ एक बेहतरीन ऑप्शन है.
डीप नेक ब्लाउज
डीप वी नेक ब्लाउज आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बने हुए हैं. इन्हें आप बनारसी साड़ियों के साथ पेयर करेंगी तो उन्हीं की तरह आपको रेड कॉर्पेट लुक मिलेगा.