20 Nov 2025
मार्केट में गोल्ड के अलावा Silver इयररिंग्स का भी है ट्रेंड, ट्राई करके देखें मिलेगा स्टाइलिश लुक.
क्लासिक स्टड्स
सबसे सिंपल, सबसे सेफ और एलीगेंट ऑप्शन है सिल्वर स्टड्स का. सिल्वर स्टड्स ऑफिस, कॉलेज या घर, हर जगह कमाल दिखते हैं.
मिनिमलिस्ट हूप्स
छोटे-छोटे सिल्वर हूप्स रोज पहनने के लिए परफेक्ट रहते हैं. ये न ज़्यादा चमकीले, न ज़्यादा हैवी होते हैं. ये आपको एक सॉफ्ट, मॉडर्न टच देते हैं, जो आपके चेहरे को एकदम से फ्रेश लुक देते हैं.
ऑक्सिडाइज्ड डैंगल्स
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल वाइब चाहती हैं, तो हल्के-फुल्के ऑक्सिडाइज्ड डैंगल्स भी ट्राई कर सकती हैं. ये न तो हैवी होते हैं और न ही बहुत ज्यादा बोल्ड.
हगी हूप
ये छोटे, क्लोज-फिटिंग हूप्स रोज़ पहनने के लिए सुपर कम्फर्टेबल रहते हैं. इन्हें पहनने के बाद फोन पर बात करते हुए भी परेशानी नहीं होती और ये बालों में उलझते भी नहीं.
फ्लोरल ईयररिंग्स
फूलों की शेप वाले ईयररिंग्स हमेशा ही प्यारा और फेमिनिन टच देते हैं. ये काफी लाइटवेट, स्टाइलिश और वर्सटाइल होते हैं.
पर्ल कॉम्बो
सिल्वर और पर्ल का क्लासिक कॉम्बिनेशन कभी भी फेल नहीं होता. ये ईयररिंग्स अलग-अलग शेप में आते हैं. अच्छी बात ये है कि इन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स के साथ कैरी कर सकती हैं.