23 Nov 2025
सिलवर पायल का मार्केट में शुरू हुआ नया ट्रेंड, वेडिंग सीजन में पहनकर छा जाएंगी दुल्हन की सिस्टर.
राजस्थानी पायल
राजस्थानी ट्राइबल पायल एकदम बोल्ड, ट्रेडिशनल और फोटो-परफेक्ट जूलरी है. इन पर बारीक कारीगरी और छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं, जो पायल को और अट्रैक्टिव बनाते हैं.
हैवी ऑक्सीडाइज्ड पायल
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मिक्स चाहती हैं, तो फिर साइड चेन वाली ऑक्सीडाइज्ड पायल आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.
सिंपल पायल
कोइरी पायल अपने सिंपल डिजाइन के लिए पॉपुलर हैं. पतली चेन, छोटे शेल या कोइरी आर्ट इन्हें एकदम अलग और एलीगेंट बनाते हैं.
एंटीक पायल
इस तरह की हैवी और डिटेल्ड पायल दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है. बड़े-बड़े डिजाइन, खूबसूरत पैटर्न और ट्रेडिशनल आर्ट से भरी ये पायल आपके पैरों को और खूबसूरत लुक देती हैं.
पोल्की पायल
अगर आप और खास लुक चाहती हैं, तो पोल्की स्टोन लगी सिल्वर पायल भी ट्राई कर सकती हैं. ये पायल खूबसूरत स्टोन्स की वजह से काफी शाइन करती हैं.
बेल डिजाइन पायल
वेस्टर्न और ट्रेडिशनल, यानी हर आउटफिट के साथ मैच होने वाली ये मल्टी पर्पज़ पायल लड़कियों के पास जरूर होनी चाहिए. बेल कट डिजाइन वाली ये पायल पतली होते हुए भी काफी स्टाइलिश लगती है.