23 Nov 2025

'कौन इस घर की देख-भाल करे...' पढ़ें जौन एलिया के दिल जीत लेने वाले शेर.

मोहब्बत

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी, दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में.

देखती हो आईना

किस लिए देखती हो आईना, तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो.

रोज इक चीज़

कौन इस घर की देख-भाल करे, रोज इक चीज़ टूट जाती है.

नज़दीक आती

बहुत नज़दीक आती जा रही हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या.

तिरी सूरत

क्या सितम है कि अब तिरी सूरत, ग़ौर करने पे याद आती है.

तकल्लुफ

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में, जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं.