24 November, 2025
धर्मेंद्र का निधन
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
दो शादियां
धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है, जिनसे उन्होंने 1954 में शादी की थी.
प्रकाश के साथ बच्चे
प्रकाश कौर के साथ उनके चार बच्चे हैं- सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता, विजेता.
दूसरी शादी
फिल्मों के काम करने के दौरान उन्होंने साल 1980 में हेमा से दूसरी शादी की.
हेमा के साथ बच्चे
हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल.
सनी देओल की शादी
सनी देओल ने 1984 पूजा देओल से शादी की. दोनों के दो बेटे हैं- करण देओल और राजवीर देओल.
बॉबी देओल की शादी
बॉबी देओल ने 1996 में तान्या से शादी की. दोनों के दो बेटे हैं- आर्यमान देओल और धरम देओल.
धर्मंद्र की बेटियां
अजीता देओल अमेरिका में साइकोलॉजी की टीचर हैं और छोटी बेटी विजेता देओल दिल्ली में रहती हैं और बिजनेसवुमन हैं.
धर्मंद्र की बेटियां
ईशा देओल तलाकशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं, वहीं उनकी छोटी बेटी अहन देओल एक क्लासिकल डांसर हैं.