25 November, 2025

सिर कट सकता है, बाल नहीं.., औरंगजेब के आगे नहीं झुके थे गुरु तेग बहादुर

गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे. 24 नवंबर को उनका शहीदी दिवस मनाया जाता है.

1675 में दिल्ली में मुगल बादशाह औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर की निर्मम हत्या की थी.

औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर को इस्लाम कबूल करने का आदेश दिया था.

गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका सिर कट सकता है, लेकिन बाल नहीं.

उनके इनकार से बौखलाकर औरंगजेब ने भीड़ के सामने उनका सिर कलम करवा दिया.

शहादत के बाद आनंदपुर में उनके सिर का अंतिम संस्कार हुआ, जहां आज शीश गंज साहिब है.

आज जहां रकाब गंज गुरुद्वारा हैं, वहां उनके धड़ का अंतिम संस्कार हुआ था.