26 Nov 2025

ठंड के मौसम में गर्माहट के साथ दें रॉयल टच! पश्मीना सूट बने लड़कियों की पहली पसंद.

पश्मीना सूट की डिमांड

पश्मीना सूटों की डिमांड बढ़ने की सबसे पहली वजह है इनकी गर्माहट. ऐसे में अगर ठंड में भारी-भरकम स्वेटर पहनने की झंझट से बचना हो, तो पश्मीना एक परफेक्ट ऑप्शन है.

मॉडर्न ट्विस्ट

अब पश्मीना सिर्फ ट्रेडिशनल पैटर्न तक ही सीमित नहीं है. बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स मॉडर्न टच एड करके इसे यंग जेनेरेशन के लिए और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं.

सेलिब्रिटीज की पसंद

कई एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर्स ने इस विंटर अपने पश्मीना लुक्स शेयर किए हैं, जिसकी वजह से ट्रेंड और बढ़ रहा है. खास बात ये है कि पश्मीना सूट न सिर्फ एलीगेंट लगता है, बल्कि रिच लुक भी देता है.