27 Nov 2025

ठंड के मौसम में स्टाइल को बनाने के लिए पहनें ये वाली कैप, कूल के साथ रहेंगी हॉट.

लेदर कैप

यह लेदर कैप बहुत स्टाइलिश लगती है. इसका डिजाइन और फिनिश बहुत क्लासी लगता है. आप लेदर शूज और जैकेट पहनती हैं तो यह उसपर बहुत सूट करेगी.

न्यू बॉय कैप

ये कैप डिजाइन भी बहुत क्लासी लुक दे रहा है. आप अपने आउटफिट के मुताबिक, किसी भी कलर की कैप ले सकते हैं.

चेक प्रिटेंड कैप

इस तरह की चेक प्रिंटड कैप भी काफी क्यूट लगती है. आगर स्कूल या कॉलेज जाती हैं तो यह कैप आपके ऊपर बहुत जचेगी.

बीनी कैप

इस तरह की ऊनी कैप काफी कैजुअल और कूल वाइब देती हैं. आपके कैजुअल फिट के लिए यह बिल्कुर परफेक्ट है. दी गई फोटो में आप अपने पसंद की कैप ले सकते हैं.

बेरेट कैप

ये कैप भी आपको क्लासी लुक देती है. अगर आप वर्किंग हैं तो आपके हर लुक पर यह बहुत स्टाइलिश लगेगी. इसमें आपका स्टोन लगा हुआ डिजाइन भी मिल जाएगा और सिंपल भी.