27 Nov 2025
Ananya Panday ने आसमानी साड़ी दिखाया अपना क्रेजी अंदाज, स्टाइल में बनारसी तंचोई का लगा तड़का.
साड़ी की खासियत
एक्ट्रेस के इस साड़ी लुक की सबसे खास बात ये थी कि इसका पल्लू कोहनियों तक गिरा हुआ लहराता रहा था, जिससे पूरा फोकस गया अनन्या पांडे के ब्लाउज़ पर.
जूलरी गेम
जूलरी की बात करें तो अनन्या ने ट्रेडिशनल ग्लैम का तड़का लगाते हुए बड़े साइज़ की चांदबाली पहनी. हेयरस्टाइल भी इस लुक का खास अट्रैक्शन रहा.
मेकअप लुक
मेकअप में अनन्या पांडे ने मिनिमल लुक को चुना. बस लाइट ब्लश बेस, डिफाइन आंखें और सॉफ्ट पिंक लिप्स. माथे पर छोटी काली बिंदी ने उनका पूरा इंडियन फ्यूजन वाइब और भी निखार दिया.