28 November, 2025
विंग आई लाइनर लगाने से आपका आई मेकअप बहुत बोल्ड और सुंदर लगेगा. आप यह ट्राई कर सकते हैं
इस तरह का शिमरी आई मेकअप भी आजकल ट्रेंडिंग में है. यह आई मेकअप बहुत सिंपल और सुंदर लग रहा है
इस तरह का पिंक और येलो कलर का आई मेकअप आपके हल्दी आउटफिट पर मैच करेगा.
इस आई मेकअप में ज्यादा बोल्ड कलर नहीं है, लेकिन शिमर की वजह से यह बहुत सुंदर लग रहा है.
अगर आपका हल्दी आउटफिट पिंक कलर का है तो यह आई मेकअप उस पर काफी वाइब्रेंट और सुंदर लगेगा.
लाइट पिंक या पर्पल आउटफिट के लिए यह आई मेकअप सबसे बेस्ट है. आपको यह जरूर ट्राई करना चाहिए.
अगर आपको अपने हल्दी फंक्शन में सबसे हटकर दिखना है तो आपको यह आई मेकअप ट्राई करना चाहिए.