28 Nov 2025
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में Elon Musk का जलवा बरकरार, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल.
एलन मस्क
342 बिलियन डॉलर के साथ Elon Musk दुनिया के नंबर 1 रईस व्यक्ति हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स और उनकी बाकी कंपनियों की तेज़ी ने उनकी नेट वर्थ को नई ऊंचाई दी है. टेस्ला बोर्ड ने उनका नया पे पैकेज पास किया है.
मार्क जुकरबर्ग
दूसरे नंबर पर हैं मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग. 40 साल की उम्र में 216 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तैयार कर ली है.
जेफ बेजोस
अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 215 बिलियन डॉलर है.
लैरी एलिसन
ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन 80 साल की उम्र में भी टेक वर्ल्ड के सबसे पावरफुल चेहरों में से एक हैं. 192 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
बर्नार्ड अरनॉल्ट
एलवीएमएच ग्रुप के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में 5वें नंबर पर है. लुई वुइत्तों, डियोर और सेफोरा जैसे लक्जरी ब्रांड्स उनकी बादशाहत को कायम और मजबूत रखते हैं.
वॉरेन बफेट
154 बिलियन डॉलर के साथ 94 साल की उम्र में भी अमेरिकी इन्वेस्टर वॉरेन बफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाते हैं. बर्कशायर हैथवे कंपनी के लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट्स उन्हें लगातार शानदार रिटर्न देते रहते हैं.
लैरी पेज
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज की नेटवर्थ 144 बिलियन डॉलर है. AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी की भारी डिमांड उनकी कमाई को बढ़ाती जा रही है.
सर्गेई ब्रिन
गूगल के दूसरे को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वो 138 बिलियन डॉलर के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 में 8वें नंबर पर कब्ज़ा जमाए हुए हैं.
अमानसियो ओर्टेगा
फैशन ब्रैंड ज़ारा के फाउंडर अमानसियो ओर्टेगा बिलियनेयर लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. उनके पास 124 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है, यानी एक लाख तीन हज़ार दो सौ निन्यानवे करोड़ उन्यासी लाख दस हज़ार अड़तालीस रुपये है.
स्टीव बाल्मर
फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2025 लिस्ट टॉप 10 में आखिरी नाम है माइक्रोसॉफ्ट के एक्स सीईओ स्टीव बाल्मर का. स्टीव की नेट वर्थ 118 बिलियन डॉलर है.