02 Dec 2025
ट्रेंड में दिखने के लिए जरदोज़ी, क्रिस्टल और मिररवर्क स्टाइल करें ट्राई, हर लुक में दिखेंगी क्वीन.
नीता अंबानी
नीता अंबानी हाल ही में अबू जानी-संदीप खोसला की कस्टम ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आईं. उनकी साड़ी फ्लोरल हैंड एम्ब्रॉयडरी, रेशम के काम, ज़रदोज़ी और पर्ल-स्टडेड शेवरॉन बॉर्डर से सजी थी.
दिशा पाटनी
दिशा ने अर्पिता मेहता का स्ट्रैपलेस गोल्ड गाउन पहना, जिसमें शानदार मिररवर्क किया गया था. कॉर्सेटेड बॉडिस का स्ट्रक्चर और लहराते दुपट्टे ने दिशा के इस लुक को क्लासी और ग्लैमरस फिनिश दी.
सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर इस बार राहुल मिश्रा के आर्काइव से ऑफ व्हाइट सेट लेकर आईं. आर्किटेक्चरल पैटर्न और बारीक धागे की कारीगरी एक्ट्रेस के आउटफिट की जान थी.
नोरा फतेही
नोरा फतेही ने मनीष मल्होत्रा का शैम्पेन टोन्ड आउटफिट पहना था. उनका हॉल्टर टॉप पर्ल और क्रिस्टल से बने स्कैलप पैटर्न में सजाया गया था.
रकुल प्रीत
रकुल प्रीत सिंह ने भी लास्ट वीक अपने लुक से फैन्स को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने शान्तनु-निखिल का स्ट्रक्चर्ड सेट पहना था. उनकी हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजी थी.