19 December, 2025
बर्फ का मजा लें
अगर आप भी दिसंबर की छुट्टियों में बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं, तो बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है.
यहां मिलेगी बर्फ
आज आपके लिए भारत के उन 5 शहरों की लिस्ट लाए हैं जो दिसंबर में बर्फ से ढके रहते हैं.
औली, उत्तराखंड
औली को यूं ही भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल नहीं है. दिसंबर से यहां बर्फबारी का असली सीजन शुरू होता है.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
दिसंबर में अपर मनाली, ओल्ड मनाली और सोलांग वैली में अच्छी बर्फबारी होती है.
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
दिसंबर में गुलमर्ग एक इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन जैसा दिखता है. यहां चीड़ के जंगल सफेद चादर ओढ़ लेते हैं.
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
अगर आप भीड़-भाड़ से अलग और शांत जगह चाहते हैं, तो तवांग बेहतरीन ऑप्शन है. इस शहर में दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती है.
पहलगाम, जम्मू-कश्मीर
गुलमर्ग के मुकाबले पहलगाम ज्यादा सुकूनभरा है. देवदार के जंगल, जमी हुई नदियां और सफेद मैदान इस जगह को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं.