19 Dec 2025
कश्मीर सूट के साथ पश्मीना की गर्माहट चाहिए तो एक बार इन कुर्ता सेट पर डालें नजर.
कढ़ाईदार कश्मीरी सूट
कश्मीरी सूट की खास पहचान उसकी बारीक कढ़ाई से होती है. पश्मीना या ऊनी फैब्रिक पर की गई ट्रेडिशनल कढ़ाई इसे रॉयल लुक देती है.
फ्लोरल कश्मीरी सूट
अगर आपको सॉफ्ट और फेमिनिन स्टाइल पसंद है, तो फ्लोरल मोटिफ वाला कश्मीरी सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा.
डार्क शेड कश्मीरी सूट
मैरून, नेवी ब्लू या एमरल्ड ग्रीन जैसे डार्क कलर के कश्मीरी सूट बहुत ही ज्यादा रॉयल लगते हैं. इनके साथ ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स पहनकर आप एक दमदार और ग्रेसफुल स्टेटमेंट लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.
सिंपल कश्मीरी सूट
अगर आपको मिनिमल लुक पसंद है, तो आप सिंपल एमरॉयड्री वाला कश्मीरी सूट भी अपने लिए ले सकती हैं. इस तरह के कश्मीरी कुर्ता सेट काफी ट्रेंड में भी हैं.
शॉल स्टाइल
कश्मीरी शॉल के साथ पहना गया सूट सर्दियों में बहुत शाही लुक देता है. इस लुक के साथ पतली सिल्वर चूड़ियों का सेट काफी अच्छा लगता है.
मॉडर्न कट
आजकल कश्मीरी सूट्स में मॉडर्न कट भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे सूट्स के साथ जियोमेट्रिक या फ्यूज़न डिज़ाइन वाले दुपट्टे काफी अच्छे लगते हैं.