20 Dec 2025

डीप बेरी टोन्स और गॉथिक ब्लैक के अलावा ये हैं ट्रेंडी lipstick Shades

स्मोकी रोज़

पिछले कुछ सालों से रेड, न्यूड और डीप शेड्स फैशन की दुनिया में छाए हुए थे. हालांकि, 2026 में सॉफ्ट पिंक टोन वापसी कर रहे हैं. स्मोकी रोज़ जैसे लाइल, कम सैचुरेशन वाले पिंक शेड चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं.

गॉथिक ब्लैक

ब्लैक लिपस्टिक हमेशा से बोल्ड चॉइस रही है, लेकिन अब ये मेनस्ट्रीम की तरफ भी बढ़ रही है. गॉथिक ब्लैक लिप्स को ड्रामा, डेप्थ और निडर अंदाज़ देता है.

क्लाउड लिप्स

क्लाउड लिप्स हल्के, सॉफ्ट और ब्लर इफेक्ट देते हैं. शीयर बाम और टिंट्स से बने ये शेड्स डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है.

विनाइल लिप्स

मैट वर्सेस ग्लॉसी की लड़ाई में 2026 में जीत ग्लॉसी की होगी. विनाइल फिनिश वाले लिप्स ज्यादा भरे-भरे और अट्रैक्टिव दिखते हैं. यानी अगले साल ग्लॉस, लिप ऑयल और शाइनी लिपस्टिक ट्रेंड का हिस्सा होंगे.

चेरी रेड

फेस्टिव रेड अब सिर्फ छुट्टियों तक सीमित नहीं रहेगा. 2026 में चेरी रेड लिप्स पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस का सिंबल बनेंगे. क्लीन, ग्लोइंग स्किन के साथ डीप रेड लिप्स फ्रैश और कॉन्फिडेंट लुक देते हैं.