26 Dec 2025

ये हैं ठंड के मौसम का शाही स्टाइल! भारत के वह शॉल जो आपके लुक को बना देगा पहले से भी खास.

पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल को शॉल्स की रानी कहा जाता है. कश्मीर में बनने वाले ये शॉल बहुत हल्के, सॉफ्ट और गर्म होते हैं. पश्मीना ऊन हिमालयी बकरियों से आता है, जिसकी वजह से इसकी क्वालिटी बेमिसाल होती है.

कश्मीरी शॉल

कश्मीरी शॉल अपनी खूबसूरत कढ़ाई और ट्रेडिशनल डिज़ाइन के लिए जाने जाते हैं. सोज़नी और कानी वर्क वाले शॉल्स आज भी शादियों और खास मौकों पर पहली पसंद रहते हैं.

कलमकारी शॉल

आंध्र प्रदेश की पहचान माने जाने वाले कलमकारी शॉल्स पर हाथ से की गई पेंटिंग या ब्लॉक प्रिंटिंग होती है. नेचुरल कलर्स और ट्रेडिशनल डिज़ाइनों से सजे ये शॉल्स उन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं.

वेलवेट शॉल

वेलवेट शॉल्स सर्दियों में ग्लैमर का तड़का लगाते हैं. इनकी सॉफ्ट शाइन और मोटा फैब्रिक इन्हें पार्टी और वेडिंग फंक्शन के लिए खास बनाता है.

सिल्क शॉल

सिल्क शॉल्स लाइटवेट होने के बावजूद बहुत एलिगेंट लगते हैं. बनारसी या कांजीवरम टच वाले सिल्क शॉल्स ट्रेडिशनल मौकों पर बहुत अच्छे लगते हैं.

विंटर वुलन शॉल

ठंडी सुबहों और शामों के लिए वुलन विंटर शॉल्स सबसे ज़्यादा काम आते हैं. ये शॉल्स मोटे, कंफर्टेबल और टिकाऊ होते हैं.