02 Dec 2026

नए साल के पहले हफ्ते पर OTT पर धूम,  ये 5 मूवी होंगी रिलीज; एक बार लें यहां से आइडिया.

हक

इस हफ्ते इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये एक पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1985 के शाह बानो केस से इंस्पायर है.

फॉलो माई वॉयस

अगर आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये स्पेनिश फिल्म आपके दिल को छू लेगी. इसकी कहानी क्लारा नाम की एक लड़की की है, जो बीमार होने की वजह से अपने घर में बंद हो जाती है.

आफ्टर द क्वेक

जापान की ये फिल्म एक डार्क ड्रामा है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें चार अजनबियों की जिंदगी तीन दशकों के गैप में दिखाई गई है. वो 1995 के कोबे भूकंप, 2011 के भूकंप और फिर कोविड-19 के दौरान अपनी लाइफ का सामना करते हैं.

लैंड ऑफ सिन

मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए स्वीडिश सीरीज ‘लैंड ऑफ सिन’ एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये कहानी एक जासूस की है, जिसका एक बच्चे के मिसिंग केस से कनेक्शन है.

योर टर्न टू किल

ये नई नेटफ्लिक्स सीरीज एक जैपनीज़ सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा है. कहानी एक न्यू मैरिड कपल की है. वो एक नई बिल्डिंग में रहने जाते हैं, जहां के लोग एक अजीब खेल खेलते हैं.