02 Jan 2026

Genelia Deshmukh का हेयरस्टाइल है शानदार, आइडिया लेकर करेंगी सेट तो लगेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी.

गुलाब का गज़रा

जेनेलिया देशमुख का ये पिंक सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने इस सूट को परफेक्ट मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया.

घुंघरू गजरा

ऑर्गेंजा सिल्क सूट पहनकर जेनेलिया देशमुख किसी अप्सरा से कम नहीं हैं. उन्होंने इस सूट को पोटली बैग, एंटीक जूसरी और गोल्डन जुत्तियों के साथ पेयर किया.

सिंपल ब्रेड

जेनेलिया देशमुख के ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. क्रीम कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

ट्रेडिशनल गजरा

जेनेलिया देशमुख का ये ट्रेडिशनल मराठी लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने महाराष्ट्रियन जूलरी के साथ अपने लुक को और खास बनाया. लाइट मेकअप और मोहगे के गजरे वाला बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

परांदा लुक

साड़ी में जेनेलिया देशमुख की खूबसूरती और निखर जाती है. यहां वो ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी में परफेक्ट फंक्शन वाइब देती हुई दिखीं. जेनेलिया ने ब्लाउज से मैच होता पोटली बैग भी कैरी किया था.