02 Jan 2026

साल 2026 को बनाना है खूबसूरत तो जरूर जाएं 6 Travel Destination पर.

कुक आइलैंड्स

कुक आइलैंड्स साउथ पैसिफिक ओसियन में बसा एक खूबसूरत द्वीप समूह है. यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं और टूरिस्ट्स का खुले दिले से स्वागत करते हैं.

कोस्टा रिका

सेंट्रल अमेरिका का ये छोटा सा देश बायो डायवर्सिटी का खजाना है. कोस्टा रिका ने जंगलों की कटाई को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है. यही वजह है कि देश का लगभग 60% हिस्सा जंगलों से ढका हुआ है.

इशिकावा

2024 में आए भूकंप से जापान का इशिकावा बुरी तरह टूट चुका था. अब लोकल पॉलिटिशियन लोगों से वापस आने और टूरिज्म को मज़बूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

ओउलू, फ़िनलैंड

आर्कटिक सर्कल के ठीक नीचे ओउलू 2026 में यूरोप की कल्चरल कैपिटल बनने जा रही है. यहे शहर विंटर-साइक्लिंग कैपिटल और एयर गिटार चैंपियनशिप की पहचान है.

नोम पेन्ह

कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह एक नए एरा में एंट्री कर रही है. यहां नए बुटीक होटल, इनोवेटिव रेस्टोरेंट और आर्ट गैलरी खुल रही हैं, जो शहर की वाइब्रेंट क्रिएटिविटी को दिखाती हैं.