6 January, 2026

Sara Arjun के ये ट्रेडिशनल लुक देखें क्या? फिदा हो जाएंगे आप

सारा अर्जुन

धुरंधर की सक्सेस के बाद सारा अर्जुन की खूबसूरती की चर्चा हर तरफ हो रही है. सारा ट्रेडिशनल ड्रेस में और भी ज्यादा प्यारी लगती हैं.

व्हाइट गाउन

इस व्हाइट गाउन में सारा बहुत ही खूबसूरत लग रही है. उनके गले का चोकर और सिल्वर बैंग्लस पूरे लुक को निखार रहे हैं.

पिंक कुर्ती

सारा का यह लुक हमें मूवी में देखने को मिला था. उनके कर्ली हेयर सूट के लिए अच्छा हेयरस्टाइल है.

हेवी वेलवेट सूट

इस हेवी वेलवेट सूट में सारा एक महारानी की तरह लग रही हैं. वेलवेट सूट किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट लगते हैं

व्हाइट सिंपल साड़ी

एक सिंपल व्हाइट साड़ी किसी भी फॉर्मल इवेंट के लिए बेस्ट है. इसके साथ सिल्वर ज्वैलरी बहुत अच्छी लगेगी.

येलो अनारकली

येलो कलर का अनारकली सूट सारा की खूबसूरती को निखार रहा है. आप भी इस तरह का अनारकली जरूर पहनें

सिंपल कुर्ती

सिंपल कपड़े एक क्लासी लुक देते हैं, आप इस तरह की सिंपल ग्रेस कुर्ती भी पहन सकती हैं