05 Jan 2026

ठंड के मौसम में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं भारत के ये पांच शहर, जिंदगी के कुछ पलों को बना देंगे यादगार.

औली, उत्तराखंड

औली को यूं ही भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल नहीं है. दिसंबर से यहां बर्फबारी का असली सीजन शुरू होता है. 8,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर ये शहर बसा है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली की सर्दियां हमेशा से यश चोपड़ा की फिल्मों जैसी खूबूरत लगती हैं. दिसंबर में अपर मनाली, ओल्ड मनाली और सोलांग वैली में अच्छी बर्फबारी होती है. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्यूबिंग और स्नोमोबाइल राइड्स यहां की पहचान हैं.

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

दिसंबर में गुलमर्ग एक इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन जैसा दिखता है. यहां भारी बर्फबारी होती है और चीड़ के जंगल सफेद चादर ओढ़ लेते हैं. गुलमर्ग गोंडोला आपको करीब 14,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाता है.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप भीड़-भाड़ से अलग और शांत जगह चाहते हैं, तो तवांग बेहतरीन ऑप्शन है. 10,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर बसे इस शहर में दिसंबर में अच्छी बर्फबारी होती है.

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग के मुकाबले पहलगाम ज्यादा शांत और सुकूनभरा है. दिसंबर में लिद्दर घाटी बर्फ से ढक जाती है. देवदार के जंगल, जमी हुई नदियां और सफेद मैदान इस जगह को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं.