08 Jan 2026
हर साड़ी पर खूब जंचेंगे ये 5 व्हाइट ब्लाउज, मकर संक्रांति पर जरूर करें ट्राई.
वी नेक ब्लाउज
मकर संक्रान्ति के दिन आप भी अपनी पीली साड़ी के साथ इस तरह का वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं. इस तरह के डीप नेक ब्लाउज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बने हुए हैं.
हॉल्टर नेक
त्योहार पर आपको भी मॉर्डन लुक चाहिए तो, साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें. इससे आपके लुक को परफेक्ट फ्यूज़न मिलेगा.
हाई नेक
अगर आपको सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो अपनी पीली साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं. तमन्ना भाटिया की तरह आप भी अपनी प्लेन साड़ी को परफेक्ट और रॉयल टच दे सकती हैं.
स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन और ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. ऐसे में आप मकर संक्रान्ति के दिन अपनी पीली साड़ी के साथ परफेक्ट स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं.
स्वीटहॉर्ट नेक
छोटी स्लीव्स के साथ आप भी अपने ब्लाउज को स्वीटहॉर्ट नेक में डिजाइन करवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन किसी भी स्टाइल की साड़ी पर अच्छे लगते हैं.