Home Top News ऑस्कर 2026 की रेस में भारत का जलवा: ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत 4 फिल्मों ने बनाई जगह

ऑस्कर 2026 की रेस में भारत का जलवा: ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत 4 फिल्मों ने बनाई जगह

0 comment
Tanvi the Great film

Oscars 2026: 98वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर 2026) के लिए भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा जारी सूची में चार प्रमुख भारतीय फिल्मों को स्थान मिला है.

Oscars 2026: 98वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर 2026) के लिए भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा जारी ‘अनुस्मारक सूची’ (Reminder List) में चार प्रमुख भारतीय फिल्मों को स्थान मिला है, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस सूची में ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1’ और अनुपम खेर द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ शामिल हैं. इनके अलावा एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और अभिशान जीविंथ की तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ ने भी अपनी जगह बनाई है. राधिका आप्टे अभिनीत यूके-भारत सह-निर्मित फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ को भी पात्रता सूची में रखा गया है. कुल 317 पात्र फिल्मों में से चुनी गई ये 201 फिल्में अब मुख्य नामांकन की दौड़ में हैं. 22 जनवरी 2026 को घोषित होने वाले आधिकारिक नामांकनों से पहले यह भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरवशाली क्षण है. यह वैश्विक मंच पर भारतीय कहानियों की बढ़ती धमक को दर्शाता है. इनमें से 201 फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में विचार के लिए आवश्यक अतिरिक्त पात्रता शर्तों को पूरा करती हैं.

अमेरिका के 6 शहरों में दिखाई जाएंगी फिल्में

सूची में शामिल होने का मतलब नामांकन की गारंटी नहीं है. फिल्मों को अभी भी अकादमी की मतदान प्रक्रिया से गुजरना होगा. सामान्य श्रेणी में विचार के लिए पात्र होने के लिए फीचर फिल्मों को 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2026 के बीच अमेरिका के छह महानगरीय क्षेत्रों – लॉस एंजिल्स काउंटी, न्यूयॉर्क शहर, बे एरिया, शिकागो, डलास-फोर्ट वर्थ और अटलांटा में से कम से कम एक में व्यावसायिक सिनेमाघर में प्रदर्शित होना चाहिए. अकादमी ने कहा कि उन्हें उसी स्थान पर लगातार सात दिनों का न्यूनतम प्रदर्शन भी पूरा करना होगा. सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के लिए विचार किए जाने हेतु फिल्मों को सामान्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा और एक गोपनीय अकादमी प्रतिनिधित्व और समावेशन मानक प्रविष्टि (RAISE) फॉर्म जमा करना होगा. उन्हें अकादमी के चार समावेशन मानकों में से कम से कम दो को पूरा करना भी आवश्यक है, साथ ही एक विस्तारित नाट्य पात्रता आवश्यकता भी है, जिसमें 2025 में फिल्म की प्रारंभिक रिलीज के 45 दिनों के भीतर अमेरिका के शीर्ष 50 बाजारों में से 10 में सात दिनों का नाट्य प्रदर्शन (लगातार या गैर-लगातार) शामिल है. दिसंबर 2025 में अकादमी ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित 12 श्रेणियों के लिए ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट जारी की.

कुल 24 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’, जो इस वर्ष अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है, इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों की सूची में शामिल है. 15 मार्च को होने वाले 98वें ऑस्कर समारोह में कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. सर्वश्रेष्ठ फिल्म को छोड़कर प्रत्येक श्रेणी में पांच नामांकित फिल्में हैं, सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में 10 नामांकित फिल्में हैं. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नामांकन का निर्धारण अकादमी की सभी 19 शाखाओं के योग्य सदस्यों द्वारा किया जाता है. ऑस्कर के सभी दौर के मतदान गुप्त ऑनलाइन मतदान के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं. 2025 में अकादमी ने 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए योग्य 323 फीचर फिल्मों की सूची की घोषणा की थी, जिसमें 11 भारतीय फिल्में शामिल थीं. इनमें पायल कपाडिया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, शुचि तलाती की ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’, किरण राव की ‘लापता लेडीज’ और रणदीप हुड्डा अभिनीत ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ शामिल थीं.

ये भी पढ़ेंः OTT पर आ रही हैं जबरदस्त फिल्में और सीरीज, Bollywood और Hollywood दोनों से मिलेगा एंटरटेनमेंट, नोट करें नई वॉचलिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?