10 January, 2026
गेहूं की रोटी
सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर को ज्यादा गर्माहट की जरूरत होती है, जो गेहूं के आटे से नहीं मिल पाती.
बाजरे की रोटी
ठंड में आप बाजरे की रोटी खा सकते हैं. इसकी तासीर गर्म होती है. बाजरे में आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं.
जौ की रोटी
जौ की रोटी भी सर्दियों में खाने के लिए अच्छी है. जौ पाचन तंत्र को मजबूत रखता है और डायबिटीज वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद है.
मक्के की रोटी
मक्के की रोटी के साथ सरसों का साग बहुत स्वादिष्ट लगता है.मक्के की रोटी में विटामिन ए-ई और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं.
ज्वार की रोटी
ज्वार के आटे की रोटी स्टैमिना बढ़ाने में मदद करती है. ठंड में गर्माहट और ऊर्जा के लिए ज्वार की रोटी भी एक अच्छा ऑप्शन है.
चने और गेहूं की रोटी
चने के आटे को आप गेहूं के आटे के साथ मिलाकर रोटियां बना सकते हैं. यह भी बहुत पौष्टिक और गर्म होता है.
मल्टीग्रेन आटा
इसके अलावा आप बाजरा,मक्का, चना,रागी,जवार और गेहूं को मिलाकर मल्टीग्रेन आटा भी तैयार कर सकते हैं. यह आपको सभी पोषक तत्व देगा.