18 Jan 2026
साफ हवा के मामले में ये हैं दुनिया के बेस्ट शहर, एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कई सुविधाओं से है लैस.
लंदन
लंदन लगातार 11वें साल दुनिया के सबसे अच्छे शहर के तौर पर अपनी नंबर 1 पोजीशन बनाए हुए है. यहां आपको नौकिरयों के अवसर, वहां की संस्कृति, अच्छी शिक्षा और साफ पर्यावरण मिलेगा
न्यूयॉर्क सिटी
न्यूयॉर्क सिटी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. यहां भी आपको करियर के बहुत अवसर मिलेंगे. इसके अलावा फैशन न्यूयॉर्क फैशन में भी नंबर 1 है.
पेरिस
फ्रांस का पेरिस में आपको हर जगह खूबसूरती मिलेगी. यह आर्ट, फैशन, खाने-पीने की चीज़ों और घूमने-फिरने लायक जगहों के लिए मशहूर है.
टोक्यो
जापान की राजधानी टोक्यो दुनिया के सबसे सुरक्षित और सबसे बेस्ट मेगासिटी में से एक है. यह एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, भरोसेमंद पब्लिक सर्विस, कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन और मॉडर्न शहरी जीवन का एक अनोखा मेल देता है.
मैड्रिड
मैड्रिड स्पेन का शहर है, जो आपको एक आरामदायक लाइफस्टाइल देता है. दूसरी यूरोपियन राजधानियों के मुकाबले यह सस्ता है.
सिंगापुर
सिंगापुर एक मॉडल सिटी-स्टेट, साफ-सफाई, सुरक्षा और कुशलता के लिए जाना जाता है. यहां आपको बेहतरीन हेल्थकेयर, शिक्षा और ग्रीन अर्बन प्लानिंग के साथ, यह ग्लोबल प्रोफेशनल्स के लिए एक टॉप चॉइस है.
रोम
इटली की राजधानी रोम आपको एक अद्भुत ऐतिहासिक माहौल देता है. यहां का लाइस्टाइल बदलती दुनिया में थोड़ा धीमा है.
दुबई
दुबई अपने मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, टैक्स में फायदे और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. यह एक बड़ा ग्लोबल बिजनेस हब है, जो मल्टीकल्चरल माहौल में सुरक्षा, इनोवेशन और तेजी से आगे बढ़ने के मौके देता है.
बर्लिन
जर्मनी की राजधानी बर्लिन यूरोप की क्रिएटिव और स्टार्टअप कैपिटल है. यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से यह किफायती भी है. यहां हरी-भरी जगहें, मज़बूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कल्चरल आजादी मिलती है, जो युवा कलाकारों को लिए बेस्ट है.
बार्सिलोना
स्पेन का बार्सिलोना बीच लाइफ को शहर की एनर्जी के साथ मिलाता है. सुहावने मौसम, अच्छी हेल्थकेयर, रिच कल्चर और आउटडोर लिविंग पर फोकस के साथ, यह ओवरऑल लाइफस्टाइल सैटिस्फैक्शन देता है.