20 Jan 2026

वेडिंग सीजन में दिखना है खास, तो ये रॉयल Anarkali Suits जरूर करें ट्राई.

फ्लोर लेंथ

अगर आप किसी ग्रैंड वेडिंग में जाने की तैयारी कर रही हैं, तो फ्लोर लेंथ अनारकली अच्छा ऑप्शन है. लंबा घेरा और उस पर की गई रेशम की बारीक कढ़ाई इसे रॉयल लुक देती है.

चिकनकारी

लखनऊ की मशहूर चिकनकारी जब अनारकली स्टाइल में ढलती है, तो एक अलग ही लुक मिलता है. पेस्टल कलर्स में चिकनकारी अनारकली सूट दिन के फंक्शन्स के लिए बेस्ट रहते हैं.

जैकेट स्टाइल

आजकल अनारकली के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट काफी ट्रेंड में है. आप भी सिंपल और प्लेन अनारकली के ऊपर एक हैवी जैकेट कैरी कर सकती हैं.

वेलवेट अनारकली

वेडिंग फंक्शन के लिए वेलवेट अनारकली सूट से ज्यादा रॉयल कुछ भी नहीं है. वेलवेट की अपनी नैचुरल शाइन होती है जो रात के फंक्शन में बहुत अच्छी लगती है.

अंगरखा स्टाइल

पुराने दौर के राजा-महाराजाओं के कपड़ों से इंस्पायर अंगरखा अनारकली आज की मॉडर्न लड़कियो को काफी पसंद आ रहे हैं. इस तरह के अनारकली सूटों को आप कोल्हापुरी चप्पल और बड़े साइज़ के झुमकों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

सिल्क टच

सिल्क फैब्रिक अपने आप में अमीरी की पहचान है. बनारसी सिल्क से बने अनारकली आपको एक क्लासी लुक देते हैं. इस तरह के सूट्स काफी सालों तक चलते हैं और इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता.

 बेबी पिंक 

बेबी पिंक कलर का ये अनारकली सूट प्योर मलमल कॉटन का थ्री पीस है. ये इस समय काफी पसंद किया जा रहा है, जो महिला और लड़कियों पर दोनों पर खूब जचता है. 

दुपट्टे के साथ सिल्क अनारकली 

घुटने तक की लंबाई में आने वाला यह अनारकली सूट फुल बाजू और राउंड नेक में आता है. यह कुर्ता सेट मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ आता है, जिस पर खूबसूरत कढ़ाई की गई है. 

कढ़ाई वाला अनारकली कुर्ता

महिलाओं का यह अनारकली सूट उच्च गुणवत्ता वाले सिल्क फैब्रिक से तायार किया गया है, जो पहनने में हल्का और मुलायम है. यह कुर्ता सेट घुटने तक की लंबाई में आता है.