Home Latest News & Updates टीम इंडिया ने 6 बार 200+ रनों के स्कोर को किया चेज, इन दो टीमों के खिलाफ है शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने 6 बार 200+ रनों के स्कोर को किया चेज, इन दो टीमों के खिलाफ है शानदार प्रदर्शन

by Sachin Kumar
0 comment
Team India achieved target 209 against New Zealand

Team India: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इससे पहले भारत ने पांच बार 200+ लक्ष्य को चेज किया है और ऑस्ट्रेलिया से एक कदम पीछे है.

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शुक्रवार को 7 विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए और भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में 209 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. इसके साथ ही ये टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का ये छठा ऐसा मुकाबला है जब 200+ रनों के लक्ष्य को चेज किया है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ही है जिसने ऐसा कारनामा करके दिखाया है. कंगारुओं ने 200+ रनों का लक्ष्य 7 प्राप्त किया है और भारत उससे बस अब एक कदम दूर है. साथ ही इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर आता है और उसने 5 बार ऐसा कारनामा करके दिखाया है.

कंगारु-कीवी रहे पसंदीदा शिकार

वहीं, 200+ रन चेज करने के मामले में भारत के पसंदीदा शिकार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. इन दोनों टीमों के खिलाफ भारत ने 2-2 बार 200 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया है. टी-20 विश्व कप 2026 से पहले इतने बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने एक तरह से टीम इंडिया के लिए बूस्ट के समान है. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस तरह से फॉर्म में आना भी भारतीय टीम के लिए वरदान है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही टीम इंडिया 2026 में टी-20 विश्व कप में खेलने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा.

कब-कब किए 200+ रन चेज

  • न्यूजीलैंड 209 रन 2026
  • ऑस्ट्रेलिया 209 रन 2023
  • वेस्टइंडीज 208 रन 2019
  • श्रीलंका 207 रन 2009
  • न्यूजीलैंड 204 रन 2020
  • ऑस्ट्रेलिया 202 रन 2013

पहले बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किया

भारत ने साल 2013 में राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे. इस दौरान एरॉन फिंच ने 52 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन मारे थे. जवाब में 202 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था.

यह भी पढ़ें- बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे, निरंतर जारी रहेगी उप्र की सफल यात्रा : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने भी बांग्लादेश की मेजबानी से किया इंकार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक; अब क्या करेगा बोर्ड?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?