Home Top News Lok Sabha Election Result 2024: अखिलेश के कमाल से सत्ता पक्ष बेहाल, हिंदी बेल्ट में कहां-कहां चूकी BJP? जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी

Lok Sabha Election Result 2024: अखिलेश के कमाल से सत्ता पक्ष बेहाल, हिंदी बेल्ट में कहां-कहां चूकी BJP? जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी

by Live Times
0 comment
BJP fail in Hindi belt

Lok Sabha Election Result 2024: BJP ने अपने लिए 370 और NDA के लिए 400 पार का नारा चुनाव 2024 में दिया था. हालांकि, चुनाव के नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया.

06 June, 2024

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. देश की जनता ने वोट की चोट ऐसी की कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 293 और I.N.D.I.A. गठबंधन 234 सीटों पर सिमट गया. बाजवूद इसके कि BJP ने अपने लिए 370 और NDA के लिए 400 पार का नारा चुनाव 2024 में दिया था. ऐसे में कहां कमी रह गई और किन राज्यों में BJP को नुकसान झेलना पड़ा और क्या कारण रहे यहां पढ़िये.

300 सीटें नहीं छू पाया NDA

पिछले 10 साल से केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार रही और 400 पार का नारा देने वाली BJP 300 पार भी नहीं कर पाई. पूरा की पूरा NDA का कुनबा 293 सीटों पर सिमट गया. वहीं, I.N.D.I.A ने 234 सीटों के साथ शानदार स्कोर बनाया. शानदार इसलिए कि इसकी उम्मीद खुद I.N.D.I.A को भी नहीं थी. दरअसल, BJP ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ हो जाएगा. हालांकि विपक्ष को अपने सॉलिड कमबैक का पहले से ही अंदाजा हो गया था, इसीलिए अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत गठबंधन के नेता लगातार मोदी सरकार पर हमलावर थे.

UP में अनुमान से ज्यादा नुकसान

यूपी में BJP को इस बार 33 सीटें मिली है, जबकि समाजवादी पार्टी को 37 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. यूपी में इस बार BSP का खाता तक नहीं खुला. तो अन्य के खाते में 1 सीट आईं. 2019 के लोकसभा चुनाव SP को सिर्फ 5 सीटें मिली थी, लेकिन पार्टी ने इस बार करीब 8 गुना सीटें जीती हैं. यूपी की बात करें तो 2019 में BJP को 62 सीटें मिली थीं.

राजस्थान के रण में मात

यूपी की ही तरह राजस्थान में BJP को महज 13 सीटों से संतोष करना पड़ा. जबकि 2019 में BJP ने 25 सीटों में 24 सीटें जीती थीं, कांग्रेस की बात करें तो उसने 9 सीटों पर बढ़त बनाई. 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में BJP को सिर्फ 11 से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, 12 पर कांग्रेस जबकि 10 पर शिवसेना उद्धव गुट ने कब्जा जमाया. महाराष्ट्र की 7 सीटों पर NCP शरद पवार और 6 सीटों पर शिवसेना शिंदे गुट का दबदबा रहा. इसके अलावा 3 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में गई, जबकि 2019 में BJP ने महाराष्ट्र में 23 सीटें जीती थीं.

हरियाणा से BJP की हरियाली गायब


हरियाणा में BJP कांग्रेस का बराबरी का मुकाबला रहा, जबकि इस बार 5 सीटें मिलीं तो 5 सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव जीता. 2019 में सभी 10 सीटों पर BJP का कब्जा था.

झारखंड के जोहार को नहीं जीत पाई BJP

झारखंड में BJP को 7 सीटें तो JMM को 2 सीटें मिली. वहीं, कांग्रेस को 3 और 1 सीट AJSU के खाते में गई. वहीं, उससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने 14 में से 11 सीटें अपने नाम की थीं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?