Mandsaur: मंदसौर जिले के धमनार गांव की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गायत्री मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया.
05 September, 2024
Mandsaur: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक मुस्लिम महिला के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गायत्री मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ हिंदू धर्म को अपना लिया. मुस्लिम महिला मेहनाज शेख अब मीनाक्षी बन गई तो बेटा फैजान शेख लव तथा फरहान शेख कुश बन गया. हिंदू धर्म अपनाने वाली मेहनाज मंदसौर जिले के धमनार गांव की रहने वाली है.
सनातन धर्म में महिलाओं के सम्मान से हुई प्रेरित
धमनार निवासी मेहनाज की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. मेहनाज ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. वह घर वालों के इस आश्वासन पर पति के साथ रहती थी कि कुछ दिन में उसका पति सुधर जाएगा लेकिन पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई. मेहनाज ने बताया कि जब उसने यूट्यूब व अन्य जगह पर सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान देखा तो इससे वह प्रभावित हो गई.
कई महिलाओं व पुरुषों की हो चुकी घर वापसी
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा कि मेहनाज ने घर वापसी के लिए उनसे संपर्क किया. इसके बाद सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गई . अब गायत्री परिवार मंदिर में मेहनाज और उसके दोनों बेटों की घर वापसी करवाई गई है. घर वापसी कर मीनाक्षी और उसके दोनों बेटे बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि वे अब तक 40 महिलाओं, 5 पुरुष तथा दो बच्चों की पूरी तरह कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए घर वापसी करवा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
