Home खेल क्या दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया को लगेगा झटका? पैसर्स का कर रहे थे सामना

क्या दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया को लगेगा झटका? पैसर्स का कर रहे थे सामना

by Sachin Kumar
0 comment
Champions Trophy 2025 Final Match Virat Kohli Injured

Champions Trophy 2025 : फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम का दिग्गज बल्लेबाज प्रैक्टिस कर रहा था और इस दौरान पैसर्स का सामना करते हुए चोटिल हो गए.

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च, 2025 (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस वक्त दुबई में प्रैक्टिस कर रही हैं और अपना पसीना बहाने का काम कर रही है. इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं और उनको यह चोट नेट सेशन के दौरान लगी है. अगर यह खबर सही साबित होती है तो यह फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए काफी बुरी खबर साबित हो सकती है. क्योंकि किंग कोहली अपनी फॉर्म में हैं और मैदान पर जमकर रन बना रहे हैं.

प्रैक्टिस के दौरान हुए घायल

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, किंग कोहली नेट सेशन के दौरान पैसर्स का सामना कर रहे थे. इस दौरान उन्हें चोट लग गई है और उनको अपनी ट्रेनिंग को बीच में रोकना पड़ा. साथ ही फिजियो ने उनकी चोट पर स्प्रे लगाया और बेंडेड लगा दिया. चोटिल होने के बाद भी विराट कोहली पूरे समय मैदान पर ही टिके रहे और यह इस बात कोशिश करते दिखे कि वह दोबारा प्रैक्टिस कब शुरू करें. इसके बाद भारतीय फिजियो ने इस बात को क्लियर किया कोहली के चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह खेलने के पूरी तरह से फिट हैं.

2017 में मिली हार को भुलाना चाहेगी IND

बता दें कि भारतीय टीम की नजर एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने की कोशिश में है क्योंकि इससे पहले दो बार इस खिताब को जीतने वाली एक मात्र टीम ऑस्ट्रेलिया है. भारतीय टीम साल 2017 में मिली हार को याद भुलाना चाहेगी और इस ट्रॉफी को जीतने का काम करेगी. दूसरी ओर देखा जाए तो न्यूजीलैंड भी शानदार फॉर्म में चल रही है और एक मुकाबले के अलावा इस टूर्नामेंट में टीम ने सभी मुकाबले जीतने का काम किया है. साथ ही कीवी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म दिख रहे हैं. इसी बीच सब चीजों को ध्यान में लगता है कि दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है और कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- क्या सच में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर IPL में आएंगे नजर? बताया कैसे हो सकती है लीग में एंट्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?