Home मनोरंजन Tishaa Kumar को याद करते हुए इमोशनल हुईं Divya Khossla, शेयर कीं कई तस्वीरें

Tishaa Kumar को याद करते हुए इमोशनल हुईं Divya Khossla, शेयर कीं कई तस्वीरें

by Preeti Pal
0 comment
Tishaa Kumar को याद करते हुए इमोशनल हुईं Divya Khossla, शेयर कीं कई तस्वीरें

Krishan Kumar’s Daughter Tishaa: भूषण कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या कुमार ने तिशा कुमार को लेकर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है.

23 July, 2024

Krishan Kumar’s Daughter Tishaa: एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डुबा दिया. 18 जुलाई को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद तिशा की मौत हो गई. 21 साल की तिशा का इलाज के दौरान जर्मनी के एक अस्पताल में निधन हो गया. अब उसे याद करते हुए भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने एक पोस्ट शेयर किया है.

तिशा से दिव्या का रिश्ता

आपको बता दें कि तिशा के पिता कृष्ण कुमार दिवंगत गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. वहीं, दिव्या खोसला टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं. भूषण, गुलशन कुमार के बेटे हैं. इस नाते दिव्या तिशा की भाभी लगती हैं. वहीं, अब दिव्या ने तिशा कुमार को एक दिल छू लेने वाले पोस्ट के साथ याद किया. दिव्या ने तिशा और उनकी मां तान्या सिंह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा- ‘तिशा तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी. इतनी जल्दी चली गईं’.

अंतिम श्रद्धांजलि

दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज कृष्ण कुमार और उनके परिवार के साथ दिखाई दिए. अनिल कपूर, रितेश देशमुख, फरहान अख्तर, बॉबी देओल, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, रितेश सिधवानी, फराह खान, साजिद खान, निर्माता अनिल थडानी, जावेद जाफरी जैसे बॉलीवुड स्टार्स सोमवार को तिशा को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

इन फिल्मों में नजर आए कृष्ण कुमार

तिशा के पिता कृष्ण कुमार ‘आजा मेरी जान’, ‘कसम तेरी कसम’, ‘बेवफा सनम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘रेडी’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘तान्हाजी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, थप्पड़’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, जैसी कई फि्ल्में प्रोड्यूस भी की हैं. कृष्ण की पत्नी और तिषा कुमार की मां तान्या सिंह म्यूजिक डायरेक्टर अजीत सिंह की बेटी हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?