Tejaswi Prakash Birthday: तेजस्वी प्रकाश आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए इस खास अवसर पर देखते हैं एक्ट्रेस से इन्सपायर्ड 5 मॉर्डन लहंगा डिजाइन्स.
10 June, 2024
Tejasswi Prakash Lehengas Looks: आज यानी 9 जून को टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपना 31वां बर्थ डे मना रही हैं. एक्ट्रेस अपने आकर्षक स्क्रीन प्ले के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने नागिन जैसे कई डेली सॉप और बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियेलिटी शो भी किए, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला. तेजस्वी अक्सर खूबसूरत लहंगे पहने हुए भी देखी जाती हैं. आइए आज उनके जन्मदिवस पर देखते हैं एक्ट्रेस से इन्सपायर्ड खूबसूरत लहंगे.
सिल्वर ऑफ-शोल्डर लहंगा
एक शूट के लिए तेजस्वी प्रकाश ने यह शाइनी सिल्वर ऑफ-शोल्डर टैसल्ड लहंगा सेट पहना. इस लहंगे के टॉप में मॉर्डन ऑफ-शोल्डर डिजाइन है, जबकि टॉप पर लगे लटकन आउटफिट को मूवमेंट और ड्रामा लुक दे रहे हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिड पार्टिश वाली पोनी टेल और रेड क्रिस्टल ईयररिंग्स कैरी किये.
मस्टर्ड फ्लोरल लहंगा
यह मस्टर्ड कलर का लहंगा हल्दी फंक्शन के लिए दुल्हन की सहेलियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. लहंगे की येलो फ्लोई स्कर्ट विंटेज फ्लोरल प्रिंट से डिजाइन है. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने चोकर और ब्रेसलेट कैरी किया है. साथ ही लुक में Wow फैक्टर जोड़े के लिए मिनिमल मेकअप और बालों को खुला रखा है.
सीशेल बोहो लहंगा
तेजस्वी प्रकाश द्वारा पहने गए इस सीशेल बोहो लहंगे पर फ्लोरल प्रिंट है जिसमें एक्ट्रेस बहुत हसीन लग रही हैं. इसके शोस्टॉपर सीशेल ब्लाउज को कौड़ी सीपियों और गोल्डन कलर के सेक्विन से सजाया गया है. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और चूड़ियां कैरी की थीं.
सी ग्रीन पिंक लहंगा
यह सी ग्रीन और पिंक लहंगा जिसमें तेजस्वी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सी ग्रीन और पिंक कलर के लहंगे को उन्होंने एक वी-नेक फुल-स्लीव नेट ब्लाउज के साथ पहना है जिसमें हैवी फ्लोरल कढ़ाई और खास मोती की माला है. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गले में पर्ल चोकर औप स्टड ईयररिंग्स कैरी किए.
ब्लू क्रिस्टल लहंगा
अगर आप ऐसे लहंगे की तलाश में हैं जो मॉर्डन हो लेकिन सुंदरता और आकर्षण से भरपूर हो, तो तेजस्वी द्वारा पहने गए इस नीले क्रिस्टल लहंगे से प्रेरणा लें. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों में टियारा लगाया और मेकअप को मिनिमल रखा.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
