Elon Musk: एलन मस्क के बयान से अमेरिकी मीडिया और प्रशासन सब हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रंप द्वारा सीनेट में लाए गए इस विधेयक को पारित करने की समयसीमा 4 जुलाई रखी गई है.
Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच अभी कुछ दिनों पहले ही तनाव शांत हुआ था कि फिर एक बिल को लेकर दोनों के बीच तलवारें खिंचती नजर आ रही हैं. हाल ही में सीनेट में पेश किए गए कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड के खिलाफ माहौल बन गया है. इसको लेकर उनकी सरकार में ही सहयोग कर रहे एलन मस्क भी उनके खिलाफ हो गए हैं. मस्क ने इस बिल को ‘पागलपन से भरा और विनाशकारी’ फैसला करार दिया है.
मस्क के बयान से सब हैरान
एलन मस्क के बयान से अमेरिकी मीडिया और प्रशासन सब हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक ट्रंप द्वारा सीनेट में लाए गए इस विधेयक को पारित करने की समयसीमा 4 जुलाई रखी गई है. इस विधेयक पर देर रात तक सीनेट में एक बैठक भी चलती रही है. इस विधेयक पर मतदान भी किया गया. मतदान के दौरान विधेयक के पक्ष में 51 वोट जबकि विरोध में 49 वोट पड़े हैं. अगर दोनों के वोट बराबरी पर रुकते तो टाई ब्रेक के लिए उपराष्ट्रपति ‘जेडी वेंस’ भी वहां मौजूद थे.
ट्रंप के विधेयक पर क्या बोले मस्क
विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण मतदान की प्रक्रिया घंटों तक रुकी रही. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के मन मुताबिक आखिरकार इस विधेयक ने अपना पहला स्टेप तो पार कर ही लिया है. विधेयक पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया से सबको हैरानी हुई है. मस्क ने एक एक्स पोस्ट में लिखा ‘सीनेट का नवीनतम मसौदा विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियों को नष्ट कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा!यह पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी है. यह अतीत के उद्योगों को तो लाभ देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है’.
ये भी पढ़ें..रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से मचाई तबाही