5 Unknown Places to visit this summer vacation: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कुछ अलग ट्राई करें. इन अनजाने लेकिन खूबसूरत स्थलों की ओर रुख करें, जहां आपको मिलेगा सुकून, शांति और प्रकृति से जुड़ने का मौका – बिना भीड़ और भागदौड़ के.
5 Unknown Places to visit this summer vacation: अगर आप इस गर्मी में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन भीड़भाड़ और टूरिस्ट स्पॉट्स की चकाचौंध से बचना चाहते हैं, तो ये 5 जगह आपके लिए परफेक्ट होगी. भारत में कई ऐसे खूबसूरत और शांत स्थल हैं, जो अभी भी अधिकतर लोगों की नजरों से दूर हैं. ये जगहें न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं, बल्कि आपको एक सुकून भरा अनुभव भी देती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 अनदेखी जगहों के बारे में, जहां इस समर ट्रिप पर आप जा सकते हैं.
तवांग (अरुणाचल प्रदेश)

पूर्वोत्तर भारत का यह शहर भारत-चीन सीमा के करीब बसा है, जहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन वहां का सौंदर्य हर सफर की थकान मिटा देता है. बर्फ से ढकी चोटियां, मोनेस्ट्रीज़ और लोकल तिब्बती संस्कृति इस जगह को खास बनाते हैं. गर्मी में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है, और पर्यटकों की भीड़ भी कम होती है.
चोपटा (उत्तराखंड)

अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं और शांत वादियों में समय बिताना चाहते हैं, तो चोपटा से बेहतर जगह शायद ही कोई हो. यह जगह तुंगनाथ मंदिर और चंद्रशिला ट्रेक के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अभी भी मुख्यधारा के पर्यटक यहां बहुत कम आते हैं. इसे उत्तराखंड का स्विज़रलैंड भी कहा जाता है. हरियाली, खुला आकाश और सुकूनभरी हवा आपके मन को शांति देगी.
मौलिन्नोंग (मेघालय)

मेघालय का यह गांव न केवल स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता भी लाजवाब है. यहां के लोग पर्यावरण के प्रति बेहद सजग हैं और इसका असर गांव के हर कोने में दिखता है. शिलॉन्ग के पास बसे इस गाँव की सुंदरता देखने लायक है. पारंपरिक खासी घर, रूट ब्रिज और झरने यहां के मुख्य आकर्षण हैं.
भीमबेटका (मध्यप्रदेश)

अगर आप प्रकृति के साथ इतिहास में भी रुचि रखते हैं, तो भीनबेटका की गुफाएं एक आदर्श जगह हैं. यह जगह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जहां हजारों साल पुरानी गुफा चित्रकारी आज भी देखी जा सकती है. यहां की हर चट्टान आपको इतिहास की एक नई कहानी सुनाती है. गर्मियों में यहां का मौसम यात्रा के लिए अनुकूल रहता है.
गोकर्ण (गोवा)

गोवा की भीड़ से बचना चाहते हैं तो गोकर्ण एक बेहतरीन विकल्प है. कर्नाटक का यह छोटा-सा तटीय शहर शांत समुद्र तटों, योग रिट्रीट्स और आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है. गर्मी में यहां हल्की हवा और कम उमस होने से यह जगह बेहद आरामदायक रहती है.
यह भी पढ़ें: रेलवे नहीं, फिर भी सफर आसान! ये 10 देश बिना ट्रेनों के भी कमाल की कनेक्टिविटी से दुनिया को कर रहे हैरान